शाहजहांपुर- शाहजहांपुर में उस समय हड़कंप मच गया जब एक विवाहिता का शव घर में लटकता हुआ मिला परिजनों का आरोप है कि उसके पति ने प्रेमिका से अवैध संबंधों में बाधा बनने पर उसको उसकी हत्या कर सब पंखे में लटका दिया वहीं घटना के बाद से पति फरार है इस बात से गुस्सा है मृतका के परिजनों ने घर में तोड़फोड़ कर दी वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है वह घटना थाना जलालाबाद के गुनारा गांव की है जहां शोभा कश्यप घर के कमरे में लटकता हुआ मिला बताया जा रहा है शोभा का पति प्रदीप गुप्ता अपनी प्रेमिका के साथ शादी करना चाहता था इस बात को लेकर दोनों में तकरार होती थी वही मृतिका शोभा के घरवालों का आरोप है की उसके उसका पति प्रदीप उसके पैसे ही नहीं निकल पाएगा कि उसकी जमीन भी अपने नाम में करा ली उसके बाद उसको मार कर लटका दिया जब घरवाले शोभा को पंखे से लटकता हुआ देखा तो उनके होश उड़ गए इस बात से गुस्साए परिजनों ने घर में जमकर तोड़फोड़ कर दी वहीं पुलिस ने शव को पंखे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
– शाहजहांपुर से अंकित कुमार शर्मा की रिपोर्ट