बरेली। जिला बरेली की रहने वाली शबनम ने आकाश के प्यार मे शिवानी बन हिंदू रीति रिवाज से शादी की और अब दोनों साथ रह रहे है। शिवानी ने कोर्ट मे भी कहा कि उसने आत्मसम्मान के लिए इस्लाम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपनाया है और वो आकाश के साथ रहना चाहती है। कोर्ट ने भी शिवानी को आकाश के साथ रहने की इजाजत दे दी है। आपको बता दें कि जनपद शाहजहांपुर के खुदागंज के भर्री बसंतपुर गांव निवासी आकाश की फरीदपुर के भूरे खां गौटिया की शबनम से फेसबुक पर दोस्ती हुई। इसके बाद दोनों मे फोन पर बातें होने लगी। शबनम शादी शुदा थी। इसके बाद भी उसने आकाश को पाने की जिद शुरू कर दी। परिवार वालो ने उस पर पहरा लगा दिया लेकिन वह मौका पाकर आकाश के साथ भाग गई। 11 जुलाई को परिवार वालों ने शबनम की गुमशुदगी फरीदपुर थाने मे दर्ज कराई। पुलिस ने शबनम को आकाश के साथ खोज निकाला। पुलिस ने दोनों बयान दर्ज किए। मांग मे सिंदूर लगाई शबनम ने पुलिस को बताया कि उसने शिवानी बनकर आकाश के साथ मंदिर मे शादी कर ली है। शिवानी आकाश के साथ रहने की जिद पर अड़ गई। पुलिस ने युवती के बयान दर्ज कर आकाश की सुपुर्दगी मे दे दिया। मामले की जांच कर रहे उप निरीक्षक राजकुमार सिंह ने बताया कि शिवानी बालिग है। युवती ने बताया उसकी शादी शाहजहांपुर से तिलहर के जल्लापुर गांव के युवक से हुई थी। ससुराल मे लगातार यातनाएं मिलीं। इसके बाद वह मायके आकर रहने लगी। इसी दौरान उसकी आकाश से दोस्ती हुई, जिसके बाद उसने युवक के साथ रहने का फैसला लिया।।
बरेली से कपिल यादव