हरदोई – मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने बच्चों के बढ़ते भारी-भरकम बैग को लेकर नया सर्कुलर जारी किया है। जिसमे शामिल है राज्य व केंद्र की सरकार। केंद्र शासित प्रदेशों से कहा गया है भारत सरकार के आदेशानुसार चलेंगे स्कूल तो पढ़ेंगे छात्र।नन्हे मुन्ने छात्रों को अब भारी भरकम बैग से निजात मिलेगी और होमवर्क की भी नही होगी अब कोई बात।बच्चों व टीचरों में सरकार की इस मुहिम को लेकर भारी खुशी देखने को मिली।
अभी तक भले ही शिक्षा व्यवस्था पर बड़े बड़े सवाल खड़े किए गए हो लेकिन मानव संसाधन मंत्रालय की ऐतिहासिक पहल ने नया आदेश अध्यापकों को और नन्हे मुन्ने मासूमों के लिए नई खुशी साबित हुआ है बच्चो के भारी भरकम बैग व होमवर्क की समस्या का सरकार ने अपने नए आदेश में खात्म कर दिया है अब कम कोर्स वाली शिक्षा कितना कारगर साबित होगी इसकी पड़ताल करने निकली हमारी टीम की रिपोर्ट में बच्चों व अध्यापकों ने काफी खुशी जाहिर की है और सरकार के इस फैसले की प्रशंसा की है।
हरदोई से आशीष कुमार सिंह