राजस्थान/ बाड़मेर- बाड़मेर जिले में स्थाई वास के आधार पर निवास कर रहे पडोसी देशो मुल्कों के लोगों को वही पर अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों के लंबित नागरिकता के आवेदनों के निस्तारण एवं भारतीय नागरिकता प्रदान करने के लिए सोमवार को जिला मुख्यालय पर पंचायत समिति बाड़मेर के सभागार में शिविर आयोजित होगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्रसिंह चांदावत ने बताया कि नागरिकता शिविर के दौरान गृह विभाग के निर्देशों की पालना में बाड़मेर जिले में स्थाई वास के आधार पर निवास कर रहे अफगानिस्तान, बांग्लादेश एवं पाकिस्तान के अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्य यथा हिन्दू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी एवं इसाई के भारतीय नागरिकता के लंबित आवेदनों के निस्तारण करने के साथ भारतीय नागरिकता प्रदान की जाएगी।
उन्होंने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआईडी एवं विदेशी पंजीयन अधिकारी, विकास अधिकारी पंचायत समिति बाड़मेर, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उप निदेशक को निर्धारित कार्य संबंधित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।
– राजस्थान से राजूचारण