आजमगढ़- बिलरियागंज थाना क्षेत्र के एक गांव में पट्टीदार द्वारा धोखाधड़ी कर एक पीड़िता की जमींन बेचने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता जब बेची गयी जमींन के पैसे की मांग कर रही है तो उसके पट्टीदार द्वारा जानमाल की धमकी दी जा रही है। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर बिलरियागंज थाना क्षेत्र के हरखपुर गांव निवासिनी पीड़िता कंचन राय पत्नी स्व. ठाकुर प्रसाद राय ने शिकायती पत्र सौंपा और दोषी पर कार्रवाही करने व जानमाल सुरक्षा की गुहार लगायी। पुलिस अधीक्षक को दिये गये प्रार्थना पत्र में कंचन राय ने बताया कि कुछ माह पूर्व उसका पट्टीदार धोखाधड़ी कर मेरी जमींन को बेच दिया और पैसे लेकर फरार हो गया था। बीते 2 अक्टूबर को वह सर्फुद्दीनपुर में जब एक कार्यक्रम में मिला तो मैंने अपनी बेचीं गयी जमींन के पैसे की मांग करने लगी। आरोप है कि पैसों की मांग पर पट्टीदार उसके साथ हाथापाई करने लगा। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच बचाव किया लेकिन मौका देखते ही वह फिर रफ्फू चक्कर हो गया। पीड़िता ने बताया कि वह अपने बच्चों के साथ घर पर अकेल रहती है। पैसों की मांग पर पट्टीदार जानमाल की धमकी दे रहा है।
रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़