पट्टीदारो पर मारपीट का आरोप:कार्यवाही की करी मांग

आजमगढ़: सिधारी थाना क्षेत्र के हैदराबाद छतवारा ग्राम निवासिनी साबिया खातून ने बीते 21 जून को अपने पट्टीदारों पर मारपीट व घर में धुसकर तोड़-फोड़ व घर में रखे 10 हजार रुपये नकदी सहित अन्य कीमती आभूषण आदि उठा ले जाने का आरोप लगाते हुए शनिवार को पुलिस कप्तान को प्रार्थना पत्र देकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की गुहार लगायी है। पीड़िता ने बताया कि 19 जून को वह अपने पति के साथ रिश्तेदारी में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने मार्टिनगंज सुरहनकुहिया ग्राम गयी थी। घर पर उसकी दो बेटियां थी जिनके साथ आरोपियों ने घर में घुसकर अभद्रता की। वापस घर आने पर 21 जून की सुबह पट्टीदारों ने उससे मारपीट की और तमाम उठा लिए और तोड़फोड़ भी की ,उसने किसी तरह कमरे में अपनी जान बचाई । पीड़िता का कहना था की घटना के सम्बन्ध में स्थानीय थाने पर सूचना देने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। पीड़िता सगुबिया खातून ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की माँग की है।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *