पटेल जयंती पर होंगे भव्य कार्यक्रम, आज रन फॉर यूनिटी का होगा आयोजन

बरेली। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर जिले में भव्य कार्यक्रम होंगे। इस संबंध में सीडीओ देवयानी ने गुरुवार को विकास भवन में बैठक कर कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने अफसरों से कहा कि सरदार पटेल की जयंती सिर्फ औपचारिकता नहीं, बल्कि राष्ट्रीय एकता और देशभक्ति का पर्व है। युवाओं को उनके विचारों से जोड़ना आज के समय की जरूरत है। सीडीओ ने कहा कि शहर में देश की एकता, अखंडता का संदेश देने के लिए शुक्रवार सुबह 9 बजे पटेल चौक से रन फॉर यूनिटी का शुभारंभ होगा, जो पटेल चौक से निकलकर चौकी चौराहा, गांधी उद्यान होते हुए बरेली कॉलेज में जाकर समाप्त होगी। जिसमें स्कूल-कॉलेजों के छात्र-छात्राएं, युवक मंगल दल, एनसीसी कैडेट्स, सामाजिक संगठन और शहर के लोग शामिल होंगे। समापन पर बरेली कॉलेज में मुख्य कार्यक्रम होगा, जहां स्वदेशी मेला, वृक्षारोपण, स्वास्थ्य शिविर, स्वच्छता अभियान और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन किया जाएगा। कॉलेज परिसर में प्रदर्शनी भी आयोजित होगी। इस मौके पर निबंध, भाषण, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन होगा। 31 अक्टूबर से 25 नवंबर तक पूरे जनपद में विभिन्न सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रमों की श्रृंखला चलेगी। सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह, एडीएम सिटी सौरभ दुबे, एसपी ट्रैफिक मो. अकमल खान, जिला विकास अधिकारी दिनेश कुमार यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक अजीत सिंह, उपायुक्त उद्योग विकास यादव, उपनिदेशक पुष्पा सिंह आदि मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *