बरेली। दिवाली पर कमाई करने के लिए बिथरी चैनपुर, महेशपुर ठाकुरान और डोहरा रोड पर पटाखों की दुकान खोलने के लिए 10 लोगों ने नया थोक लाइसेंस के लिए आवेदन किया है। कई माह पहले किए गए आवेदन पर प्रशासन अभी तक कोई फैसला नही कर सका है। किसी आवेदक की फायर, पुलिस या राजस्व विभाग से रिपोर्ट नही आई है तो किसी की फाइल अन्य कारण से अटकी है। दिवाली त्योहार के सात दिन शेष रह गए है। कई आवेदकों ने लाइसेंस बनने की उम्मीद रखते हुए फैक्ट्रियों से संपर्क कर लाखों रुपये के पटाखे एडवांस में बुक करा लिए। अब लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदक कलेक्ट्रेट के चक्कर काट रहे हैं। ऐसे में लाइसेंस नही बना तो आवेदक दिक्कत में पड़ जाएंगे। कलेक्ट्रेट के प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि 10 से अधिक नए आवेदन हुए हैं। इनकी फाइले अटकी हैं। आवेदक रोज अफसरों के यहां चक्कर लगा रहे हैं। कई आवेदकों ने सत्ताधारी दल के नेताओं से भी सिफारिश लगवाई है ताकि जल्दी लाइसेंस बन जाए लेकिन अभी नए लाइसेंस बनाने पर जिला प्रशासन ने तस्वीर स्पष्ट नहीं की है। वहीं, सात से अधिक थोक लाइसेंस का नवीनीकरण होना है लेकिन पुलिस, फायर और राजस्व विभाग की जांच आख्या नही आने की वजह से इनका नवीनीकरण भी अटका हुआ है। चार फाइलों में पुलिस, फायर और राजस्व विभाग की आख्या कलेक्ट्रेट पहुंची है, उनके नवीनीकरण की उम्मीद जगी है।।
बरेली से कपिल यादव