पटाखे की चिंगारी से जला गरीब का आशियाना

बन्डा/शाहजहांपुर- आजकल बड़े ही जोर शोर से बरातों का दौर चल रहा है एवं बरातों की रीति रिवाज के अनुसार पटाखों को चलाना एक परंपरा के अनुसार माना जाता है

आपको बताते चलें की बारात जाते समय दागे गए पटाखे ने एक गरीब के आशियाने को जलाकर नकदी-जेवर सहित कोई भी सामान नहीं बचाया जा सका इससे ग्रह स्वामी को गहरा सदमा लगा है बंडा क्षेत्र के गांव श्याम पट्टी निवासी गेंदन लाल ठेके पर खेती आदि लेकर मजदूरी कर परिवार की गुजर बसर करता है एवं अपने बच्चों का पेट पालता है बुधवार सुबह वह खेतों पर काम करने चला गया घर में उसकी पत्नी राजेश्वरी देवी और छोटे बच्चे ही थे गांव के ही चंद्रपाल की बारात बुधवार सुबह जाने थी बरात जाते समय किसी बराती ने पटाखा चला दिया जो गेंदन लाल के छप्पर पर जा गिरा और घर में आग लग गई । घर में आग लगने पर तमाम बराती एवं गांव के लोग आग बुझाने में जुट गए कुछ लोगों ने आग लगने की सूचना फायर बिग्रेड को दी तो फायर सर्विस के कर्मचारी भी गांव पहुंचे और लोगों की मदद से आप पर बमुश्किल पर काबू पाया इस दौरान गेंदालाल के घर में रखे ₹50000 सोने के एक तोला और चांदी के 200 ग्राम जेवर सहित अनाज कपड़े आज जलकर राख हो गया गेंदनलाल के परिवार पास पहने हुए ही कपड़े के अलावा और कुछ भी नहीं है उसने तहसील प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।

संवाददाता बृजलाल कुमार शाहजहांपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *