बरेली। दिवाली नजदीक आते ही शहर के पटाखा बाजारों रौनक दिखी। दुकानदारों के अनुसार फुलझड़ी, अनार और चकरी की मांग सबसे ज्यादा है। बाजार में देशी और विदेशी दोनों तरह के पटाखे उपलब्ध हैं, लेकिन पिछले साल की तुलना में इस बार पटाखों के 10 से 15 फीसदी दाम अधिक है। बरेली-नैनीताल रोड पर लगे पटाखा बाजार के व्यापारी मनोज ने बताया कि फुलझड़ी, अनार और चकरी जैसे पारंपरिक पटाखों की मांग सबसे ज्यादा है। दुकानदारों के अनुसार बाजार में छोटी फुलझड़ी 60 से 80 रुपये प्रति पैकेट, बड़ी फुलझड़ी 120 रुपये पैकेट, जबकि चकरी 100 से 150 रुपये दर्जन के हिसाब से बिक रही हैं। रंग-बिरंगे रोशनी छोड़ने वाले अनार 250 से 500 रुपये में मिल रहे हैं। दुकानदार रोहित गंगवार ने बताया कि रॉकेट और स्काई शॉट्स में भी इस बार खास वेराइटी आई है। पांच शॉट्स वाले छोटे रॉकेट 250 रुपये और दस शॉट्स वाले बड़े रॉकेट 500 से 700 रुपये में बिक रहे हैं। मल्टी-कलर स्काई शॉट्स की कीमत 800 से 1200 रुपये प्रति बॉक्स है। ‘पेंसिल बम’ और ‘टिक्की बम’ की भी अच्छी खासी मांग मांग है, जो 100 से 150 रुपये पैकेट के भाव से बिक रहे हैं। इसके अलावा ग्रीन पटाखे भी बाजार में हैं। सिविल लाइंस, कुतुबखाना और इज्जतनगर इलाकों की कॉलोनियों में भी पटाखों की छोटी दुकानें लग गई है।।
बरेली से कपिल यादव
