पटरी से उतरी ट्रेन :विभाग में मच गया हडकंप

बिजनौर- बिजनौर रेलवे स्टेशन पर मुरादाबाद की ओर जाने वाली एक मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतर गए रेलवे सूत्रों के अनुसार माल गाड़ी का चालक नींद में था जिसने गाड़ी आगे चलाने की बजाए पीछे चला दी और चार डिब्बे पटरी से उतर गए इसके बाद विभाग में हड़कंप मच गया तुरंत इसकी सूचना मुरादाबाद रेलवे कंट्रोल कर दी गई सूचना के बाद धब्बों को पटरी पर रखने के लिए क्रेन सहित प्रेशर जैक हाथी उपकरण लेकर कई टीमें बिजनौर पहुंची और डिब्बों को पटरी पर वापस रखने का काम शुरू कर दिया मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतर जाने के कारण नजीबाबाद से गजरौला जाने वाली पैसेंजर ट्रेन इसके अलावा लखनऊ से चलकर चंडीगढ जाने वाली चंडीगढ़ एक्सप्रेस सहित 3 ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर रोका गया है और बिजनौर में इन डिब्बो को पटरी पर रखने का काम जारी है रेलवे अधिकारियों का दावा है कि वो एक घण्टे से कम समय मे ट्रेक को चालू कर देंगे जबकि हालात देखकर लगता है अभी दो घण्टे से ज्यादा का वक्त लगेगा।
मौके पर पहुचे रेलवे मुरादाबाद के ए डी आर एम शरद श्रीवास्तव ने कहा कि डिब्बों के पटरी से उतरने में किसकी लापरवाही रही है इसकी जांच कराई जाएगी लेकिन हमारा पहला कार्य ट्रेक को चालू कराना है।जिससे 45 मिनट में चालू करा दिया जाएगा।
-बिजनौर से अनमोल सक्सेना की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *