वाराणसी/ बाबतपुर- गुरुवार को रात्रि में दिल्ली से पटना जा रहा विमान पटना में मौसम खराब होने के कारण डाइवर्ट हो वाराणसी पहुंचा लगभग 1 घंटे के इंतजार के बाद जब पटना का मौसम ठीक नहीं हुआ तो विमान को पुनः दिल्ली ले जाने का निर्णय हुआ विमान एप्रन से रनवे पर टेकऑफ के लिए पहुंचा इस दौरान क्रू मेंबर ने जब यह घोषणा की कि विमान को पुनः दिल्ली ले जाया जा रहा है तो इस पर यात्री भड़क उठे यात्रियों का कहना था कि हमें वापस दिल्ली नहीं जाना है विमान के अंदर हो रहे हंगामे के कारण पायलट ने विमान को वापस रनवे से एप्रन की ओर ले आया और सभी यात्रियों को विमान से उतार कर टर्मिनल हाल में ले जा कर बैठाया गया विमान को पटना न ले जाने के कारण यात्रियों ने जमकर हंगामा किया इस बीच हवाई अड्डे पर तैनात सीआईएसएफ के जवानों ने यात्रियों को समझा-बुझाकर हवाई अड्डे पर बैठाया पटना का मौसम ठीक होने पर जब विमान को पटना भेजने का निर्णय हुआ तो पायलट ने अपनी ड्यूटी खत्म होने का कारण विमान को पटना ले जाने में असहमति जताई इस पर यात्री और भड़क गए और खाना और ठहरने के लिए होटल की मांग करने लगे इस पर स्पाइस जेट प्रबंधन ने इतनी रात को कुछ भी व्यबस्था करने में असमर्थता जताई इस पर यात्री और भड़क गए काफी समझाने बुझाने के बाद यात्री पूरी रात भूखे ही टर्मिनल भवन में गुजारे सुबह स्पाइसजेट प्रबंधन ने यात्रियों को सड़क मार्ग से पटना भेजने की व्यवस्था की बताते चले की स्पाइस जेट का विमान एस जी 8480 अपने निर्धारित समय से 9:10बजे पटना पहुचा लेकिन वहाँ मौसम खराब होने के कारण ए टीसी ने लैंडिंग की इजाजत नही दी इस पर कुछ देर विमान हवा में ही चक्कर लगाता रहा काफी देर चक्कर लगाने के बाद भी जब मौसम ठीक नही हुआ तो विमान डाइवर्ट हो वाराणसी पहुचा यहाँ तेल लेने के बाद विमान को पुनः दिल्ली भेजने का निर्णय स्पाइस जेट प्रबंधन ने लिया और विमान को टेक आफ के लिए एप्रन से रनवे के लिए ले गए इस दौरान विमान में उद्घोषणा हुई कि विमान वापस दिल्ली जा रहा है इस बात पर यात्री भड़क उठे और विमान को वापस रनवे से एप्रन पर लाना पड़ा
इस बारे में स्पाइसजेट के स्थानीय प्रबंधक राजेश सिंह ने बताया की पटना में मौसम ख़राब होने के कारण विमान डाइवर्ट हो वाराणसी लाया गया और सुबह ज्यादातर यात्रियों को सड़क मार्ग से पटना भेजा गया बाकी बचे यात्रियों को सुबह 10.30 बजे उसी विमान से पटना भेजा गया विमान में कुल 186 यात्री सवार थे।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय(नौशाद खाँ)बाबतपुर एयरपोर्ट वाराणसी