बरेली। नीट परीक्षा व परिणामों में हुई धांधली व पेपरलीक के विरोध मे परिवर्तनकामी छात्र संगठन (पछास) ने सेठ दामोदर स्वरूप पार्क मे धरना प्रदर्शन किया उसके बाद उन्होंने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को दिया। इस दौरान परिवर्तनकामी छात्र संगठन के पदाधिकारियो ने बताया कि नीट परीक्षा व परिणामों मे हुई धांधली व पेपरलीक के विरोध मे वह लोग गुरुवार को ज्ञापन देने आए है। इस तरह की घटना से छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा जा रहा है जो बरदास नही किया जाएगा। पेपर लीक होने से बहुत बड़ी धांधली सामने आ रही है। प्रशासन से मांग है कि जांच कर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की जाए। आगे इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो।।
बरेली से कपिल यादव