बरेली। अमर ज्योति कंपनी लिमिटेड और अमर ज्योति रूहेलखंड लिमिटेड के डायरेक्टर सूर्यकातं मौर्य और उसके एजेंटों के खिलाफ बारादरी थाने मे धोखाधड़ी का एक और मुकदमा दर्ज कराया गया है। पीड़ित पोपराम गंगवार, बूटा सिंह, अजमेर सिंह, पूजा, शशिबाला आदि लोगों ने एसएसपी से शिकायत कर बताया कि अमर ज्योति कंपनी लिमिटेड और अमर ज्योति रूहेलखंड लिमिटेड का प्रबंधक सूर्यकांत मौर्य उसके एजेंट अनुराग मौर्य, देवेंद्र मौर्य, दीपक मौर्य और आशीष पटेल ने कंपनी में लोगों के खाते खुलवाए। झांसे में लेकर कंपनी की विभिन्न स्कीमें बताकर निवेश कराया। मुनाफे के साथ रुपये लौटाने का वादा किया गया। जब कंपनी में बड़ा निवेश हो गया तो सूर्यकांत और उसके गुर्गो के मन में खोट आ गया। रुपये हड़प कर कंपनी के दफ्तरों में ताला डालकर सूर्यकांत और उसके एजेंट फरार हो गए। बारादरी थाने मे मुकदमा दर्ज होने के बाद सूर्यकांत की तलाश शुरू कर दी गई है। सूर्यकांत और शशिकांत पर डीआईजी ने पहले से पचास हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा है। इसके बाद भी पुलिस ने दोनों की गिरफ्तारी करने के प्रयास नही किए। बताया जा रहा है कि दोनों भाइयों ने सफेदपोशों के यहां शरण ले रखी है। जिस कारण पुलिस इन्हें पकड़ने की हिम्मत नही जुटा पा रही है।।
बरेली से कपिल यादव