गाजीपुर- गहमर पुलिस द्वारा अवैध शराब का जखीरा पकड़ा गया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर प्रदीप दुबे ने बताया कि गहमर थाना प्रभारी बालमुकुंद मिश्रा एवं उनके हमराहियों द्वारा हरियाणा राज्य में निर्मित अवैध शराब का जखीरा ट्रक में भर कर बिहार राज्य ले जाया जा रहा था कि उसी दौरान भदौरा स्थित प्रकाश पासवान के होटल के पास से ड्राइवर नरेंद्र उर्फ दीपक के साथ पकड़ लिया गया। पकड़ी गई कुल शराब 1100 पेटी व्हिस्की है, जिसमें कुल 52800 शीशी थी। पकड़े गए अवैध अंग्रेजी शराब की कुल कीमत 3400000 रुपए हैं।लेकिन मुख्य आरोपी सोनी निवासी झंझर हरियाणा भागने में सफल रहा। पकड़े गए अभियुक्त के ऊपर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।
गाजीपुर से प्रदीप दुबे की रिपोर्ट