बरेली। जनपद के थाना कैंट क्षेत्र में पकौड़ी की दुकान लगाने को लेकर चली आ रही रंजिश मे राजीव की हत्या हुई । पुलिस ने इस घटना का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्या के संबंध में राजीव के पड़ोसी आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है जबकि एक आरोपी अभी फरार है। आरोपियों ने राजीव की कुल्हाड़ी और लाठी डंडो से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। पुलिस का दावा है कि जल्द उसे भी गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा। पुलिस के मुताबिक शनिवार रात करीब नौ बजे मेवाराम व उसके दोनों बेटे सुनील और मुनील ने ठेला लगाने को लेकर राजीव से गालीगलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर तीनों आरोपी लाठी-डंडे लेकर उनके घर में घुस आए। मारपीट के दौरान लाठी से राजीव के सिर में चोट आई। परिजन राजीव को जिला अस्पताल लेकर आए। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। राजीव के बेटे अरविंद ने मेवाराम व उसके दोनों बेटों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। सूचना पर एसपी सिटी मानुष पारीक, सीओ प्रथम पंकज श्रीवास्तव व इंस्पेक्टर कैंट राजेश कुमार गांव पहुंच गए। पुलिस ने आरोपियों के घर व करीबियों के यहां दबिश दी। सुनील और उसके पिता मेवाराम को गिरफ्तार कर लिया गया। मौके से मुनील फरार हो गया है। उसकी तलाश की जा रही है। सीओ पंकज कुमार पुलिस ने जब हत्यारोपी पिता पुत्र सुनील और मेवाराम को पकड़ा तो उन्होंने बताया कि पकौड़ी की दुकान लगाने को लेकर सुनील से उनका विवाद था। जिसके चलते उसकी हत्या की गई थी। पुलिस ने हत्यारोपी सुनील और उसके पिता मेवाराम को गिरफ्तार करने के साथ हत्या मे प्रयुक्त लाठी को बरामद भी किया है। घटना में शामिल मेवाराम का एक पुत्र मुरली अभी फरार है।।
बरेली से कपिल यादव