पंडित दीनदयाल पशु आरोग्य मेले का हुआ आयोजन

आजमगढ़- सगड़ी तहसील क्षेत्र के अजमतगढ़ ब्लॉक के मसोना गांव में गुरुवार को पंडित दीन दयाल पशु आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। जिसमें 257 पशुओं का परीक्षण कर निशुल्क दवा का वितरण किया गया। आरोग्य मेला में उपस्थित पशुपालकों को सुझाव भी दिये गये इस दौरान काफी संख्या में पशुपालकों की भीड़ थी। कार्यक्रम की शुरूआत सगड़ी विधायक बन्दना सिंह द्वारा गौ पूजन और फीता काटकर किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम लोगों को अधिक से अधिक पशु को पालना चाहिए इससे लोगों को कई लाभ होते है। इस अवसर पर देशी गायो के दुग्ध उत्पादन बढ़ाने हेतु प्रदेश सरकार द्वारा गोपाष्टमी योजना की जानकारी दी गई व समिति के गठन हेत पशुपालकों को प्रेरित किया गया । वही अजमतगढ़ ब्लॉक के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा.डीआर मौर्य ने कहा पशुओं की किसी भी समस्या का समाधान इस शिविर के माध्यम से होगा। पशुओं में होने वाली कीड़े की समस्या, खनिज लवण की कमी,बाझपन इत्यादि बीमारियों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। पशुओं से संबंधित शल्य चिकित्सा,कृत्रिम,गर्भाधान ,बीमा योजना और पशुओं में होने वाले आधुनिक बीमारियों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। इस दौरान पशुपालकों का रजिस्ट्रेशन कर दवाओं का नि:शुल्क वितरण किया गया। इस मौके पर ग्राम प्रधान अजीत राय,डा.अरुण कुमार गुप्ता,डा. शैलेंद्र सिंह,डा. विनोद यादव,डा.संजय पांडेय एवं सैकड़ों पशुपालक उपस्थित रहें।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *