आजमगढ़- विकास खण्ड क्षेत्र सठियांव के ओझौली गांव सोमवार को पंडित दीनदयाल पशुआरोग्य मेला का उदघाटन भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश राय ने किया । कार्यक्रम का शुभारंभ गो पूजन से हुआ, दौरान पशुपालकों को कृमिनाशन ,बांझपन , कृत्रिम गर्भाधान के बारे विस्तार से बताया गया। इस अवसर पर डाक्टर गुरुदेव मौर्या ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही पशुपालन योजना में हर प्रकार की सुविधाएं दी जा रही हैं , ताकि पशुपालक स्वच्छ और ज्यादा दुग्ध उत्पादन कर सकें । दौरान गोकुल मिशन एव वर्गीकृत सीमेन ,मादा ,सन्तान उत्पत्ति के सम्बंध जानकारी दी गई। मेले मे कुल 488 पशुओं का इलाज किया गया जिसमे 310 बडे पशु तथा 178 छोटे पशु शामिल है। पूर्व जिलाध्यक्ष ने पशुपालकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार पशुपालकों के लाभ के लिए गांव गांव मे इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन कर पशुपालन का बढवा दे रही है। और दुग्ध उत्पादन की दिशा एक अच्छी पहल सरकार की है। जो पिछली सरकार मे नही देखने को मिली इसलिए सरकार की योजनाओं का लाभ पशुपालक अवश्य उठाये । इस अवसर पर हरिशंकर तिवारी, ब्रजेश यादव,इस्माईल फारुकी, इसरत अल्ली ,विपीन कुमार,सुनील गौड़,मंशा यादव,दिलेदार सिंह आदि लोग उपस्थित रहे। मेले की अघ्यक्षता ग्राम प्रधान रामप्रकाश यादव व संचालन डाक्टर रजनीश कुमार ने किया।
रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़