बरेली- फतेहगंज पश्चिमी नगर पंचायत कार्यालय पर दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया मीरगंज विधायक डॉ डी सी वर्मा ने उपाध्याय जी के जीवन पर विस्तार से बताया उन्होंने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय जी ने पिलानी, आगरा तथा प्रयाग में शिक्षा प्राप्त की। बी०.एससी० बी०टी० करने के बाद भी उन्होंने नौकरी नहीं की। छात्र जीवन से ही वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सक्रिय कार्यकर्ता हो गये थे। कालेज छोड़ने के तुरन्त बाद वे उक्त संस्था के प्रचारक बन गये और एकनिष्ठ भाव से संघ का संगठन कार्य करने लगे। उपाध्यायजी नितान्त सरल और सौम्य स्वभाव के व्यक्ति थे। जनसंघ के महामंत्री व अध्यक्ष रहे उन्होने गरीबों की मदद के लिये जनसंघ से जुड़ कर सेवा की आज हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने गरीबों के लिए बहुत योजना बनाई है जिससे गरीबो को लाभ मिल रहा लोग विकास की बात करते है लेकिन 15 वर्ष में विकास नही हुआ जब हमारी सरकार थी तभी क्षेत्र में विकास हुआ था अब हमारी सरकार बनी है हमने करीब तीन करोड़ के काम सरकार से ले लिये जल्द ही काम शुरू होने बाले है।जिला पंचायत सदस्य ममता गंगवार ने बोलते हुये कहा कि हम लोगों को उपाध्याय जी के जीबन से प्रेरणा लेनी चाहिए बचपन मे ही उनके सर से साया उठ गया फिर भी उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद देश की सेवा में अपना जीवन लगा दिया और देश की सेवा करते करते चले गये।कार्यक्रम मीरगंज विधायक डॉ डी सी वर्मा ,नगर अध्यक्ष के पी मौर्य जिला पंचायत सदस्य ममता गंगवार, मण्डल अध्यक्ष अजय सक्सेना,आशीष अग्रवाल, चक्रवीर सिंह चौहान ,सूचित अग्रवाल,राम सिंह फौजी,मालती सिंह , संजीब सिंह, कैलाश शर्मा,, दीपक गोयल, खेमपाल मौर्य , रविन्द्र सिंह ,राजेश राजपूत, छोटे लाल प्रधान,विशाल अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
– बरेली से सौरभ पाठक
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का समारोह पूर्वक मनाया गया जन्म दिवस
