बिहार – लालसरैया ढाई चौक के निकट आयोजित जय माता दी क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले दिन पंडितपुर की टीम ने 17 रनों से मोतिहारी की टीम को पराजित किया।पहले टॉस जीतकर पंडित पुर की टीम ने134 रनों का लक्ष्य रखा।इसके जवाब में मोतिहारी की टीम 16 ओवर में 117 रनों पर सिमट गयी।इसके पूर्व टूर्नामेंट का उद्घाटन पूर्व सांसद प्रतिनिधि राकेश कुशवाहा,कम्पाउण्डर सुरेश प्रसाद, विश्वनाथ यादव विजेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।सांसद प्रतिनिधि श्री कुशवाहा ने प्रतिभागी खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया तथा कहा कि क्रिकेट के खेल से भौतिक और शारीरिक विकास होता है।टूर्नामेंट के आयोजक बबलू यादव, अमित यादव और सुनील कुमार रितेश कुमार आदि ने बताया कि यह टूर्नामेंट अगले पांच दिनों तक चलेगा।आयोजक मंडली ने बताया कि आज के मैच का मैनऑफ़ द मैच का ख़िताब पंडित पुर के बिक्की कुमार को मिला।बताते चले की फाइनल आगामी 10 दिसम्बर को होगा।फाइनल के विजेता को टीम की ओर से नई एलईडी और ट्रॉफी भेट की जायेगी।टूर्नामेंट में भारी भीड़ उमड़ी।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट
पंडितपुर ने मोतिहारी को 17 रनों से पछाड़ा: लालसरैया में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन
