*जिम्मेदार ले रहे है चैन की नींद
पंजाब- पंजाब में तमाम हाईवे और रेलवे ट्रैक्स पर क्षेत्रीय किसानो का विभिन्न मांगो को लेकर गत दिन से धरना- प्रदर्शन चल रहा है।
धरना प्रदर्शन के चलते कई ट्रेनें और हाईवे पर गुजरने वाले वाहन प्रभावित हुए है यही नहीं ट्रेनों में सवार सवारिया छोटे-छोटे बच्चे महिला पुरुष भी हलकान हो रहे है साथी साथ ट्रेनों में ड्यूटी रथ आरपीएफ के जवान भी हताश हो रहे हैं ।
आपको बता दें पंजाब में विभिन्न किसान संगठनों द्वारा अपनी मांगों को लेकर गत दिन से हाईवे और रेलवे ट्रैक को पर जाम लगाया हुआ है जिसके चलते कई ट्रेनें जहां एक तरफ रद्द हो गई है तो वहीं कई का रूट डायवर्ट करते हुए इधर-उधर के संपर्क मार्गो से उन्हें आगे निकाला जा रहा है बात अगर शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन की करें तो बीती देर शाम से दिल्ली से रवाना हुई शालीमार जम्मू तवी एक्सप्रेस ट्रेन इस समय पंजाब के नकोदर स्टेशन से आगे खड़ी है जिस में बैठी तमाम सवारिया बच्चे बुजुर्ग और महिलाएं भूख और प्यास से भी परेशान और तड़प रहे हैं और धन नारद किसानों को भी लगातार कोस रहे हैं क्या देश के प्रधानमंत्री पंजाब के मुख्यमंत्री और आला अधिकारी इस तरफ ध्यान देंगे।।