पंचायत सहायकों की नियुक्ति मे मेरिट को लेकर फंसा पेंच, लगातार आ रही शिकायत

बरेली। जिले में पंचायत सहायक की भर्ती के लिए मैरिट तैयार हो चुकी है लेकिन नियुक्ति से पहले लगातार आ रही शिकायतों के चलते भर्ती प्रक्रिया अब तक पूरी नहीं हो सकी है। मेरिट आने के बाद से अभ्यर्थियों की तरफ से आपत्तियां दर्ज कराने का सिलसिला जारी है। करीब 50 पंचायत सहायकों के अनुमोदन को शिकायत के आधार पर रोक दिया गया है। ब्लाक स्तर पर इनकी जांच कराई जाएगी। हालांकि विभाग की तरफ से प्रत्येक गांव में पंचायत सहायक का चयन मेरिट के आधार पर कुछ दिन पूर्व ही कर लिया गया था। आपको बता दें कि जनपद में 1193 ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक की भर्ती के लिए करीब 16 हजार आवेदन मिले थे। मेरिट के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन भी कर लिया गया था। अफसरों ने दावा किया कि क्रास चेकिंग के आधार पर सूची तैयार की गई। इसमें किसी तरह की गड़बड़ी नहीं होने का दावा किया गया। लेकिन नियुक्ति से पूर्व ही जिले की अधिकांश ग्राम पंचायतों में भर्ती प्रक्रिया पर सवाल उठने लगे हैं। ब्लाक से लेकर जिला मुख्यालय पर अधिकांश शिकायतें आ ही हैं कि प्रधान और सचिव ने मनमानी तरीके से अभ्यर्थी का चयन किया है। किसी ने कहा कि उसके नंबर ज्यादा थे, फिर भी किसी अन्य का चयन कर लिया गया। सैकड़ों शिकायतें अफसरों के पास पहुंच रही हैं, जो उनके लिए सिरदर्द बन गई हैं। डीपीआरओ धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि करीब 50 ग्राम पंचायतों में फिलहाल पंचायत सहायकों की नियुक्ति प्रभावित हुई है। इन नियुक्ति के लिए जो शिकायतें आ रही हैं, उनकी जांच ब्लाक स्तर पर कराई जाएगी। इन ग्राम पंचायतों में शिकायतों का निस्तारण होने के बाद ही पंचायत सहायक नियुक्त किए जाएंगे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *