नवाबगंज, बरेली। पंचायत मे निकाह तय होने के बाद प्रेमी युवती के घर बरात लेकर नही पहुंचा। लड़की पक्ष ने फोन किया तो प्रेमी से निकाह करने से इन्कार कर दिया। जबकि युवती के घर में निकाह की तैयारियां चल रही थीं। बरातियों के लिए खाना तैयार किया जा चुका था। लड़की पक्ष ने प्रेमी के खिलाफ तहरीर दी है। दरसअल, थाना क्षेत्र की एक युवती पांच दिन पहले हाफिजगंज क्षेत्र के हरहरपुर मटकली निवासी प्रेमी के साथ घर से चली गई थी। युवती की भाभी ने प्रेमी के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस को तहरीर दी। हालांकि बाद मे युवती बरामद हो गई। इसके बाद मामले मे पंचायत बैठी। जेल जाने से बचने के लिए प्रेमी युवती से निकाह करने को राजी हो गया। पंचायत मे तय हुआ कि बुधवार को दोनों को निकाह होगा। इस फैसले पर प्रेमी के पिता ने लिखित आश्वासन भी दे दिया। युवती पक्ष ने निकाह की तैयारी शुरू कर दी। बुधवार को जब बारात नही आई तो युवती के परिजनों ने प्रेमी के घरवालों को फोन किया। प्रेमी ने निकाह करने से साफ मना कर दिया। इसपर युवती भाभी के साथ सीधे कोतवाली पहुंची। भाभी ने पुलिस को तहरीर देकर प्रेमी और उसके घरवालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की।।
बरेली से कपिल यादव