भोजीपुरा, बरेली। लोकसभा और विधानसभा से ज्यादा प्रधानी का चुनाव संवेदनशील होता है। इस चुनाव से गांव की जनता का सीधे जुड़ाव रहता है, ऐसे में वोट बनवाने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाए जा रहे है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रशासनिक तैयारियां जोर-शोर से चल रही है।मतदाता सूची का कार्य तेजी से चल रहा है। मतदाता सूची का अनंतिम प्रकाशन करने के बाद एक सप्ताह तक आपत्तियां ली गयी। जिसमें बीएलओ द्वारा घर-घर जांच करने पर नाबालिगों के फर्जी आधार कार्ड बनवाकर वोट बढ़ाने का खुलासा हुआ है। यह मामला थाना भोजीपुरा क्षेत्र के गांव घंघोरा घंघोरी का है। गांव के आसिफ खान सहित कई लोगों ने मुख्यमंत्री पोर्टल सदर एसडीएम व तहसीलदार से लिखित में शिकायत की है कि गांव के शहरयार खां, मिसरयार खां, वाहिदयार खां व मोहम्मद यासीन पुत्र नसीब का जो कि वर्तमान में ग्राम प्रधान पुत्र है। गांव में राजनीति के कारण कुछ बाहरी लोगों के वोटर बनाने हेतु आधार कार्ड बनवाकर आवेदन किया। आवेदनों की जब बीएलओ घर-घर जांच करने आए तो फर्जी आवेदनों की जानकारी हुई। आवेदनकर्ताओं से पूछा बताया कि हमारे आवेदन यासीन खां के लोगों ने जमा किए है। हमें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। वही गांव के आसिफ खान सहित गांव के तमाम लोगों ने शिकायत करते हुए आरोप लगाया है कि फर्जी आधार कार्ड तैयार कर वोट बढ़बाने की फिराक में हैं। जिसकी जांच कराने के साथ-साथ दोषीयो के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।।
बरेली से कपिल यादव