पंचायत चुनाव मे बीएलओ सत्यापन के बाद किसी का नाम जोड़ें या काटें- डीएम

आंवला, बरेली। डीएम अविनाश ने मंगलवार को आंवला मे त्रिस्तरीय सामान्य पंचायत निर्वाचन-2026 के लिए निर्वाचक नामावली वृहद पुनरीक्षण पुनराक्षण कार्यक्रम की समीक्षा की। । बीएलओ बाएलआ एवं सुपरवाइजरों को पुनरीक्षण कार्यक्रम का प्रशिक्षण दिया। एक गेस्ट हाउस मे हुए कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि सभी बीएलओ गांव-गांव जाकर डोर टू डोर सर्वे करें। जिससे वोटर लिस्ट सही बने। तरह-तरह की भ्रांतियां न फैलें। वोटर लिस्ट में जितने लोग हैं, उनका शत-प्रतिशत सत्यापन करें, वोटर लिस्ट पुनरीक्षण कार्य में किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं होना चाहिए। बीएलओ सत्यापन के बाद किसी का नाम जोड़े या काटें। प्रशिक्षण में बताया कि सर्वाधिक ई-बीएलओ मोबाइल ऐप का प्रयोग करने वाले बीएलओ को प्रोत्साहन धनराशि दी जाएगी। सामान्य मानदेय के अतिरिक्त प्रोत्साहन भत्ता भी मिलेगा। 8 बीएलओ को अधिकतम मतदाता इंट्री करने व ई-बीएलओ मोबाइल ऐप का प्रयोग करने पर प्रोत्साहन धनराशि प्रदान की जायेगी। प्रथम पुरस्कार में 10000 रुपये, द्वितीय प्रोत्साहन पुरस्कार 8000 रुपये, तृतीय प्रोत्साहन पुरस्कार 6000 रुपये, सांत्वना प्रोत्साहन मे पांच बीएलओ को तीन-तीन हजार रुपये मिलेंगे। एडीएम वित्त एवं राजस्व संतोष कुमार सिंह ने कहा कि 29 सितंबर तक घर-घर जाकर फार्म 11 पर सूचनाएं एकत्रित कर तहसील कार्यालय में एक प्रति अवश्य जमा करें। एसडीएम आंवला विदुषी सिंह, खंड विकास अधिकारी, बीएलओ उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *