पंचायत चुनाव के नामांकन मे कोविड प्रोटोकाल की उड़ी धज्जियां, दूसरे दिन 1105 भरे पर्चे

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कोविड प्रोटोकाल का सख्ती से पालन के निर्देश के बावजूद निर्वाचन के पहले ही दिन इसकी जमकर धज्जियां उड़ाई गईं। चुनाव आयोग ने पंचायत चुनावों को देखते हुए कई निर्देश दिए थे। निर्देश के मुताबिक बिना मास्क के किसी उम्मीदवार को अंदर जाने नहीं दिए जाने की बात कही गई थी लेकिन, तमाम उम्मीदवार अपने प्रस्तावकों संगबिना मास्क के ही भीतर जाते दिखाई पड़े। ब्लॉकों में नामांकन के दौरान कोविड प्रावधानों की जमकर धाज्जियां उड़ीं। यहां पचास फीसदी से भी अधिक उम्मीदवार बिना मास्क के ही मौजूद थे। उनके समर्थक भी बिना मास्क के थे। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव नामांकन के दूसरा और अंतिम दिन रविवार को विकास खंड कार्यालय पर सुबह से ही भीड़ जुटी रही। शाम तक नामांकन की प्रक्रिया चली। इसलिए कोई भी प्रत्‍याशी नामांकन का मौका हाथ से जाने नही देना चाहता। विकास खंड मे प्रत्‍याशियों के साथ ही समर्थकों की भी काफी भीड़ जुटी रही। रविवार को विभिन्न पदों के लिए कुल 1105 उम्मीदवारों ने पर्चे भरे। इनमें सर्वाधिक 639 नामांकन ग्राम पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवारों ने भरे। आखिरी दिन होने के कारण ब्लॉक परिसर में खासी चहल पहल रही। ब्लॉक में प्रधान पद के लिए 263, क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए 203, ग्राम पंचायत सदस्य के पद के लिए 639 पर्चे भरे गए। आरओ चंद्रकांत भूषण ने बताया कि पांच और छह अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। सात अप्रैल को उम्‍मीदवारी वापस ली जा सकेगी। इसी दिन शाम तीन बजे के बाद उम्‍मीदवारों को चुनाव चिन्हों का आवंटन भी कर दिया जाएगा। इन जिलों में 15 अप्रैल को मतदान होगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *