आजमगढ़- माहुल नगर पंचायत कार्यालय पर चेयरमैन बदरे आलम की तरफ से बुधवार को बुलाई गई मासिक बैठक में सभासदों और चेयरमैन के बीच वाकयुद्ध के कारण बैठक सम्पन्न नहीँ हो सकी। चेयरमैन से वित्तीय अधिकार और बैठक भत्ता को लेकर लामबंद सभासदों ने जमकर हंगामा कर बैठक को छोड़.कर बाहर चले गये जिससे बैठक पूरा नहीँ हो सका। तीन माह के अंतराल के बाद यह बैठक बुलाई गई थी जिसमे वार्ड न07 की सभासद नसीमा बानो के अलावा 10 वार्डो के सभी सभासद उपस्थित रहे। बैठक मे वार्ड न0 8 के सभासद खालिद व ज़िला कार्यकारिणी की सदस्य एवं वार्ड न० 5 की सभासद रीना बिनद्द ने चेयरमैन पर आरोप लगाते हुये यह सवाल किया की नगर पंचायत की पहली बैठक मे बगैर हम लोगों की जानकारी के चेयरमैन बदरे आलम द्वारा 7 लाख का वित्तीय अधिकार सम्बन्धी प्रस्ताव पारित कर दिया गया ये हमे धोखे मे रख कर किया गया ।जिस पर सारे सभासद लामबंद हो गये और बैठक मे चेयरमैन और अधिशासी अधिकारी रंग बहादुर सिंह से स्पष्टीकरण माँगने लगे ।जिस पर जवाब देते हुए चेयरमैन बदरे आलम ने यह कहा की हमे शासन ने वित्तीय अधिकार दिया है हम बिना सभासद के अनुमति या प्रस्ताव के वित्तीय प्रस्ताव पास करा सकते है जिसमें सभासदो की आवश्यकता नहीँ। यह जवाब सुन अक्रोशित सभासदो ने कहा कि जब किसी कार्य के लिये हमारी ज़रूरत ही नहीं तो ए बैठक ही क्यूँ ,वार्ड न0 2 के सभासद भूखल राम ने कहा की यह हमारे साथ धोखा है जब हमने वित्तीय अधिकार के सम्बन्ध मे कोई प्रस्ताव किया ही नहीँ तो यह अधिकार कैसे दिया गया और इसी वात पर सारे सभासद भड़क गये ।उसके बाद सारे सभासदों ने यह कहा की पिछली चार बार की बैठकों का बैठक भत्ता हमे नहीँ दिया गया।जिस पर अधिशासी अधिकारी रँगबहादुर सिंह ने जवाब देते हुये कहा की कुछ सभासदों का खाता मुझे प्राप्त नहीँ हुआ जिसके कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है जैसे ही.खाता नम्बर उपलब्ध करा देंगे हम उसे आप के खाते मे भेज देंगे ।इसके बाद सभासदों ने कहा की खाता नम्बर दिये 5 माह हो गये इसके बाद भी भत्ता नहीँ दिया गया यही कहते हुए भड़के सभासदो ने बैठक छोड़ कर बाहर निकल गये ।उसके बाद कोरम के आभाव मे बैठक स्थगित हो गई। इस मौके पर 11 वार्डो मे से 10 वार्ड के सदस्य अनीता,प्रमिला,भूखल राम, चंद्रभान ,महेंद्र शर्मा , रीनाबिंद्द, अफरोज बानो,खालिद,खोजमन उर्फ खोजू,व सोनू यादव उपस्थित रहे वार्ड07 की सभासद नसीमा बानो अनुपस्थित रही ।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़