हरिद्वार/रुड़की- कलियर थाना क्षेत्र के एक गांव में 17 वर्षीय युवती का शव पंखे से लटका मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मृतक युवती पिछले दिनों एक युवक के साथ घर से चली गयी थी। परिजनों ने उक्त युवक पर अपहरण और पॉक्सो की धारा में मुकदमा दर्ज करवाया था।
जानकारी के अनुसार कलियर थाना क्षेत्र निवासी 17 वर्षीय युवती पिछले दिनों भगवानपुर थाना क्षेत्र के पुहाना निवासी अपने प्रेमी के साथ कहीं चली गयी थी। परिजनों की तहरीर पर कलियर थाना क्षेत्र में उक्त युवक के खिलाफ अपहरण और पोक्सो की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस द्वारा युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया एवं युवती को परिजनों के सपुर्द्ध कर दिया गया। तब से ही युवती मानसिक तनाव में चल रही थी। आज सुबह करीब छह बजे परिजनों ने देखा तो युवती का शव उसके कमरे में लगे पंखे में चुन्नी से लटका है। परिजनों की सूचना पर पहुची पुलिस ने किशोरी के शव का पंचनामा भर पीएम के लिए भेज दिया। इमलीखेड़ा चौकी प्रभारी कुँवर राम आर्य ने बताया कि किशोरी के पास से कोई सुसाइड नोट नही मिला है शव का पंचनामा भर रुड़की पीएम के लिए भेज दिया हैं।मामले की जांच की जा रही है।
– रूडकी से इरफान अहमद की रिपोर्ट