पंखे से लटककर 22 वर्षीय युवती ने की आत्महत्या, परिवार में मचा कोहराम

बरेली। शहर के कटरा चांद खां की रहने वाली 22 वर्षीय युवती ने पंखे पर लटक कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवती के पिता बरेली कॉलेज में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। बताया जा रहा है कि वह कई करीब तीन सालों से डिप्रेशन में चल रही थी। 22 वर्षीय बेटी के सुसाइड की वजह से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। आपको बता दें कि पुलिस के मुताबिक कटरा चांद की रहने वाली 22 वर्षीय सुलक्ष्मी बीते करीब तीन सालों से डिप्रेशन में चल रही थी। वजह थी उसके परिवार में कलह क्लेश होना। सुलक्ष्मी दो भाईयों के बीच अकेली बहन थी। पुलिस के मुताबिक उसकी मां राजवती और पिता हरीश मौर्य के बीच झगड़ा रहता था। जिसकी वजह से दोनों अलग-अलग रहते थे। बताया जा रहा है कि तीनों बच्चे पिता के साथ ही रहते थे। पुलिस के मुताबिक कमरे में लगे पंखे में दुपट्टे से फंदा लगकार उसमें लटकर अपनी जान दे दी। परिजनों ने जब दरवाजा खोलने के लिए आवाज लगाई तो किसी ने अंदर से कोई जबाव नहीं दिया। पता चला कि सुलक्ष्मी ने पंखे से लटकर अपनी जान दे दी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *