नक़ली शराब बनाने वाले गैंग पर पुलिस का शिकंजा:बड़ी मात्रा में अवैध शराब व उपकरण बरामद

मुज़फ्फरनगर – नक़ली शराब बनाने का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है यदि जनपद मुजफ्फरनगर की बात करें तो कई थाना क्षेत्रों के अंतर्गत यह कारोबार खूब फल-फूल रहा है।
देहात के क्षेत्र में यह काम बड़े पैमाने पर चल रहा है।अक्सर नकली शराब की चपेट में आकर मौत हो जाती हैं। शामली जनपद में नकली शराब के जरिए हुई मौतों का मामला अभी भी चर्चाओं में है।

जानकारी के अनुसार तो वही आज थाना सिविल लाइन पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इस नक़ली शराब से जुड़े लोगों को गिरफ्तार कर उनसे बड़ी मात्रा में कच्चा सामान बरामद किया।थाना सिविल लाइन पुलिस का यह एक बड़ा गुडवर्क माना जा रहा है। इससे पूर्व भी थाना सिविल लाइन प्रभारी डी के त्यागी ने अवैध शराब बनाने वालों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुके हैं।
आज एसएसपी सुधीर कुमार सिंह के दिशानिर्देश पर चलाया जा रहें अभियान के अंतर्गत आज थाना सिविल लाइन थाना प्रभारी डी के त्यागी को मुखबिर की सूचना पर महोल्ला मल्लूहुपुरा में एक घर मे नक़ली शराब बनाई जा रही हैं सूचना मिली। इसी सूचना पर एस आई तारिक वसीम,एस आई कपिल देव,चौकी इंचार्ज बच्चन सिंह अत्रि, सिपाही अरविंद पुलिस टीम के साथ दबिश देकर घर मे चल रही अवैध नक़ली शराब बनाते हुए रँगे हाथ गिरफ्तार किया।
पकड़े गये आरोपियों में
आशु पुत्र अय्यूब ,आयूब पुत्र सुबराती निवासी मल्लूहुपुरा थाना सिविल लाइन को गिरफ्तार किया। इनसे बरामद हुए 204 पव्वे नकली शराब के भरेवे,20 लीटर केमिकल,950 पव्वे खाली,520ढक्कन,बाल्टी,मग,सुआ,896 हॉलमार्क व बनाने के उपकरण मौके से बरामद हुए। वहीं मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल हुए आरोपीयो के नाम दिनेश आदर्श कॉलोनी व दीपक बहेड़ा थाना सिखेडा बताया गया। इस गैंग के पकड़े जाने पर नक़ली शराब बनाने वालो पर काफी हद तक अंकुश लगेगा तथा मनोवैज्ञानिक दबाव भी बनेगा। थाना सिविल लाइन पुलिस के इस गुड वर्क पर उच्च अधिकारियों ने शाबाशी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *