बरेली। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने गुरुवार को डोहरा स्थित फार्म पर नववर्ष के उपलक्ष्य में न्यू ईयर वैश का आयोजन किया। इसमे डॉक्टरों ने जमकर धमाल मचाया। कार्यक्रम देर रात तक चला। इस संबंध में आईएमए अध्यक्ष डॉ. अतुल श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों का स्वागत करने के बाद बताया कि इस वर्ष कार्यक्रम की विशेष थीम स्प्लैश ऑफ स्पेन निर्धारित की गई। इसके तहत चिकित्सकों द्वारा आकर्षक कैटवॉक और रैम्प वॉक प्रस्तुत किए गए। साथ ही कई डॉक्टरों ने मनमोहक नृत्य की प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम को चार चांद लगा दिए। देर रात तक जश्न चलता रहा। इस दौरान सभी ने एक दूसरे को गले मिलकर नव वर्ष की वधाई दी। डा. अतुल ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य नववर्ष का स्वागत करने के साथ-साथ चिकित्सा जगत एवं समाज के वीच आपसी सहयोग को और अधिक मजबूत बनाना रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार रहे। बहीं विशिष्ट अतिथियों मे बिथरी विधायक डॉ राघवेंद्र शर्मा, तिलहर की विधायक सलोना कुशवाहा, पीलीभीत नगर पालिका परिषद की चेयरमैन आस्था अग्रवाल, एडीजी बरेली जोन रमित शर्मा, सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह, डिप्टी सीएमओ डॉ. लईक अहमद अंसारी और डिप्टी सीएमओ डॉ. अमित रहे। कार्यक्रम में आईएमए सचिव डॉ. अंशु अग्रवाल, कोषाध्यक्ष डॉ. शालिनी माहेश्वरी, बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डॉ. केशव अग्रवाल, डॉ. लता अग्रवाल, पीआरओ डॉ. कामेन्द्र सिंह, कल्चरल चेयरपर्सन डॉ. सुविधा मेहर, डॉ. रुचि श्रीवास्तव, डॉ. अर्चना अग्रवाल, डॉ. आईएस तोमर, डॉ. सुदीप सरन, डॉ. रवि खन्ना, डॉ. विनोद पगरानी, डॉ. विमल भारद्वाज, डॉ. पुलकित अग्रवाल मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव
