कानपुर-न्यू इन्फोटेक एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा रविवार को यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में अच्छा अंक से पास होने वाले छात्र-छात्राओं के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया गया संस्था के डायरेक्टर मो० शाहिद सिद्दीकी ने कहा कि यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट अच्छा रहा है अच्छा अंक प्राप्त कर जिन बच्चों ने विद्यालय एवं परिवार का नाम रोशन किया उन बच्चों को संस्था की तरफ से सम्मानित किया गया है अच्छे अंक से पास होने वाले शिफा (86%), मोहम्मद कासिम (83%), मोहम्मद रफीक (83%) अंक प्राप्त किए है वहीं इंटरमीडिएट में कशिश गुप्ता (78%), सुजान नाज (70%), अहमद बिलाल (67% ) अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है इस उपलब्धि पर न्यू इन्फोटेक एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी परिवार की तरफ से विद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं का माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह देकर शहर काजी मोहम्मद यूनुस रजा ओवैसी ने सम्मानित किया इस मौके पर मुख्य अतिथि शहर काजी मोहम्मद युनूस रजा ओवैसी ने कहा कि मेहनत के साथ पढ़ाई करें ताकि अपने मुकाम तक पहुंच जाए अखबार व किताबों में प्रमाणिकता के आधार पर बातें लिखी रहती है इनको जरूर पढे़ं, वहीं हिंदी दैनिक विशाल प्रदेश के डायरेक्टर नसीर आजाद ने कहा कि मेधावी छात्र लक्ष्य बनाकर कार्य करें माता-पिता के सपनों को साकार करें, शाहिद सिद्दीकी ने बच्चों से अपील करते हुए कहा कहा कि पढ़ाई में मेहनत से ही छात्र मुकाम हासिल कर सकता हैं इसलिए पढ़ाई पर विशेष जोर दें पुरस्कार वितरण समारोह में प्रमुख रूप से डायरेक्टर मोहम्मद नासिर एडिटर हिंदी दैनिक विशाल प्रदेश, मोहम्मद शाहिद सिद्दीकी डायरेक्टर न्यू इन्फोटेक एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी, मुकीम कुरेशी जिलाध्यक्ष इंडियन जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन, पत्रकार राजेश कश्यप . पत्रकार सुनील .पत्रकार वसीम इदरीसी . पत्रकार शाहनवाज खान . पत्रकार दीपक गौड़ . पत्रकार एम रऊफ़. पत्रकार किशन कुमार . पत्रकार कुलदीप श्रीवास्तव . इजहार . काजी कमरुल सलाम . इंजीनियर सलाउद्दीन कादरी . मोहम्मद सईद. आदि लोग उपस्थित थे