बडागावॅ/वाराणसी- हरहुआ क्षेत्र के अनौरा गांव का सूरज चौहान उम्र 1वर्ष 6माह का गुरुवार को पीएचसी हरहुआ माता -पिता के साथ आया। आर बी एस के नोडल आफिसर डॉ0 ए जावेद ने जाँच की जो न्यूरो ट्यूब डिफेक्ट से पीड़ित है। डॉक्टर के अनुसार ब्लाक का यह दूसरा रोगी बच्चा है। जिला नोडल आफिसर डॉ0 ए के गुप्ता को जानकारी देकर इस बच्चे का इलाज बीएचयू या इलाहाबाद किया जायेगा।गरीब परिवार का बच्चा जिसे आयुष्मान योजना का लाभ भी दिलाया जायेगा।
टीम सरदार पटेल जूनियर स्कूल लमही में पंजीकृत 81 बच्चों में से 63 बच्चों का स्वास्थ्य जाँच किया जिसमे आँख की बीमारी से पीड़ित को पीएचसी रेफर किया गया।
स्वास्थ्य टीम में डॉ0ए जावेद के साथ डॉ0 अरविन्द ,विनोद व ए एन एम गीता शामिल रहे।
रिपोर्ट-:मनीष मिश्रा बड़ागाँव