न्युक्ति की मांग कर रहे शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों पर जमकर बरसी पुलिस की लाठियां

लखनऊ- राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को नियुक्ति की मांग कर रहे शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों पर पुलिस की जमकर लाठियां बरसी। अभ्यर्थी कट ऑफ कम करके नियुक्ति की मांग लेकर विधानसभा के सामने प्रदर्शन कर रहे थे। तभी पुलिस ने उनको हटाने के लिए लाठीचार्ज किया। इस दौरान कई अभ्यर्थियों के घायल होने की सूचना है।
इस दौरान अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकार कोर्ट में जाकर कटऑफ कम कराने के लिए राहत का आदेश लेकर आए। अभ्यर्थियों के अनुसार सरकार की लचर पैरवी के चलते ही अभ्यर्थियों को राहत नहीं मिली।

बता दें कि बेसिक शिक्षा विभाग की सहायक अध्यापक के 68500 पदों पर शिक्षक भर्ती के लिए सरकार ने 40 और 45 फीसदी कटऑफ निर्धारित की थी जिसे बाद में कम करके 30 और 33 फीसदी कर दिया गया. परीक्षा के बाद एक अभ्यर्थी ने कम की गई कटऑफ को कोर्ट में चैलेंज किया जिसके बाद हाईकोर्ट ने कटऑफ कम करने के आदेश पर रोक लगा थी. इसके बाद विभाग ने 40 और 45 फीसदी कटऑफ वालों को ही शिक्षक भर्ती में क्वालिफाई माना। इसको लेकर ही शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे थे।और उन्हें पुलिस के कोप का भाजन बनना पड़ा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *