बरेली। प्राथमिक विद्यालय तुमड़िया, विकास क्षेत्र फरीदपुर, में न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बालिका वर्ग प्राथमिक स्तर 50 मी मी,100 मी में प्राथमिक विद्यालय रायपुर हंस की कौशिकी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा 200 एवं 400 मीटर में रचना प्राथमिक विद्यालय खेमू नगला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा प्राथमिक स्तर कबड्डी एवं खो-खो बालक वर्ग में प्राथमिक विद्यालय तुमड़िया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। खो-खो तथा कबड्डी बालिका वर्ग में प्राथमिक विद्यालय खेमू नगला प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार बालक वर्ग में उच्च प्राथमिक विद्यालय रुरिया ने खो खो, कबड्डी में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा रायपुर हंस की टीम द्वितीय स्थान पर रही। इसके अतिरिक्त बालक एवं बालिका वर्ग की समस्त प्रतियोगिताओं का आयोजन सकुशल संपन्न कराया गया। इस दौरान ग्राम प्रधान संतोष, प्रधानपति अवधेश कुमार मौर्य तथा न्याय पंचायत नोडल संकुल शिक्षक सुरेश सिंह, चौहान खेल प्रभारी उमाशंकर सिंह तथा रीना यादव, वरुण कुमार, प्रकाश वीर, अरविंद कुमार यादव अशोक कुमार, तनुजा नीतू आंचल शरण, ममता, दीपशिखा, नरेंद्र सिंह प्रवीण, रामप्रताप, गीता आदि शिक्षकों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग दिया।
न्याय पंचायत स्तरीय खेलों में बच्चों ने किया शानदार प्रदर्शन
 
			
