बरेली/फतेहगंज पश्चिमी- उच्च प्राथमिक विद्यालय अग्रास में न्याय पंचायत अग्रास में न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता कराई गई।जिसमें कई विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने भाग लिया।प्रतियोगिता में न्याय पंचायत के समस्त स्कूलों ने प्रतिभाग किया जिसमें मढोली,टिटौली खरसैनी,बकैनिया अगरास आदि के प्राइमरी और जूनियर स्कूल प्रमुख रहे।खेलो में 100 मीटर 200 मीटर 400 मीटर की रेस, कबड्डी,खो-खो तथा लंबी कूद का आयोजन किया गया।न्याय पंचायत समन्वयक ओम प्रकाश ने सभी विजेताओं को मेडल पहनाकर उनका उत्साह वर्धन किया।खेलों में अनुज वर्मा,रानी ,रेशु अग्रवाल, सचिन,अखिलेश,राजीव निर्णायक के रूप में उपस्थित रहे।विजेताओं में वासित,सना,पारुल, स्वाति,उवेश,नीतू ,रहनुमा अंजलि आदि प्रमुख रहे।कार्यक्रम का संचालन हिमांशु छाबड़ा द्वारा किया गया।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट