न्यायालय के आदेश पर पांच लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ दुष्कर्म का मुकदमा

बड़ागॉव/ वाराणसी – बड़ागॉव थानाक्षेत्र के बिरांव गांव में घटित एक पुरानी घटना के क्रम में वादिनी के प्रार्थना पत्र को संञान में लेते हुये न्यायालय ने बड़ागॉव पुलिस को पांच आरोपियों के विरूद्ध सामुहिक दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं मे मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है जिसपर आज बड़ागॉव पुलिस आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है ।
न्यायालय में दिये गये प्रार्थना पत्र में वादिनी विवाहिता बिंदु तिवारी ने आरोप लगाया है की मेरा पति बांबे रहता है २८ नवम्बर २०१७ को रात ८ बजे मैं घर में खाना बनाकर बच्चों को खिला रही थी उसी समय मेरे ही गांव के राजकुमार तिवारी ,गीता ,बाढ़ु ,राजु एवं सतीश सभी लोग मेरे घर मे घुस गये और मुझे मारपीट कर निर्वस्त्र करने के बाद बारी बारी से सामुहिक दुष्कर्म किया स्थानीय थाने पर मेरी सुनवाई नही हुई । मामले की गंभीरता को देखते हुये न्यायालय ने आरोपियों के विरूद्ध धारा १४७ ,३२३ ,५०४ ,५०६ ,४५२ ,३५४ क ३५४ ख एवं ३७६ डी के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है ।
– मनीष मिश्रा बड़ागाँव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *