न्यायालय के आदेश पर पति समेंत चार लोगों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज

हरिद्वार – सिडकुल थाना पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर विवाहिता के पति सहित चार लोगों पर दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज किया है।
सिडकुल थाना क्षेत्र के गांव आनेकी खुर्द निवासी राखी पुत्री बलजीत सिंह की शादी पांच मई वर्ष 2016 में रुड़की के शक्ति विहार कॉलोनी निवासी विपिन पुत्र यादराम के साथ हिन्दू रीति रिवाज के साथ हुई थी। विवाहिता का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग शादी के कुछ समय बाद से ही शादी में कम दहेज देने और ऑल्टो कार नहीं देने पर उसका उत्पीड़न कर रहे थे। कई बार मौजिज लोगों के बीच बैठकर समझौते भी हुए। इसके बावजूद भी ससुराल पक्ष के लोग उसका लगातार उत्पीड़न करते आ रहे हैं। विवाहिता का आरोप यह भी है कि बीती तीन जुलाई को वह अपने घर आनेकी खुर्द में थी।आरोप है कि उसकी ससुराल पक्ष के कई लोग उसके घर आये और उसके साथ गाली गलौज व मारपीट की। शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्रित होने पर उन्हें देखकर सभी लोग भाग निकले। थाना प्रभारी देवराज शर्मा ने बताया की विपिन, सचिन पुत्रगण यादराम, सुनीता पत्नी यादराम, यादराम के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

– हरिद्वार से तसलीम अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *