नौ बार विदेश गई थी मुनारा बी, जेल भेजी गई तीनों बांग्लादेशी बहनें

बरेली। जनपद मे अवैध रूप से रह रही बांग्लादेशी मुनारा बी और उसकी दोनों बहनों सायरा बानो व तस्लीमा को शनिवार दोपहर कोर्ट मे पेश कर वहां से जेल भेज दिया गया। तीनों पर अवैध रूप से भारत में रहने, फर्जी पहचान पत्र व अन्य दस्तावेज तैयार कराने व दो फर्जी पासपोर्ट बनवाने का आरोप है। मुनारा नौ बार विदेश यात्रा कर चुकी है। तीनों के पीछे कोई बड़ा नेटवर्क सक्रिय होने की आशंका मे सैन्य अधिकारियों व एजेंसियों ने भी पूछताछ की। महिलाओं ने खुद को गरीब, अनपढ़ व बेगुनाह बताया। एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि थाना प्रेमनगर क्षेत्र के मौलानगर मे कई साल से रह रही मुनारा बी मूल रूप से बांग्लादेश के खुलना प्रांत के जिला जेस्सोर के पेनापोल गांव की रहने वाली है। उससे पूछताछ के बाद दो अन्य महिलाओं सायरा बानो (उम्र करीब 48 वर्ष) और तसलीमा (उम्र करीब 45 वर्ष) को भी पकड़ा गया। ये दोनों हाफिजगंज इलाके में रहती थी। दोनों मूल रूप से बांग्लादेश की ही है। मुनारा बी ने पुलिस को बताया कि वह किशोरावस्था मे वर्ष 1972 मे घुसपैठ कर भारत आई थी। मौलानगर निवासी रिक्शा चालक यासीन से शादी करके यही बस गई। बाद मे मुनारा ने अपने भाई-बहनों को भी यहां बुलाकर हाफिजगंज इलाके में शादियां करा दी। एसपी सिटी ने बताया कि फर्जी दस्तावेजों के जरिये मुनारा बी ने पहली बार 1996 मे पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था। मानक पूरा न होने पर उसे निरस्त कर दिया गया। तब मुनारा ने फर्जी तरीके से खुद की भारतीय पहचान दिखाकर आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि बनवाए। वर्ष 2011 में उसने अपनी जन्मतिथि 1959 दिखाकर पासपोर्ट बनवाया। उसने यह कवायद एक स्थानीय समूह से जुड़कर की। जो लोगों को विदेश मे घरों व प्रतिष्ठानों में काम करने के लिए भेजता है। इस पासपोर्ट में ज्यादा उम्र का पेच फंसा तो मुनारा ने अगली बार अपनी बहन सायरा के नाम से 1973 की जन्मतिथि दिखाकर दूसरा पासपोर्ट बनवाया। इसमें फोटो व थंब मुनारा का ही लगा था। मुनारा ने फर्जी पासपोर्ट से नौ बार विदेश यात्राएं की थी। इनमें तीन बार बांग्लादेश की यात्रा व बाकी मध्य पूर्व एशियाई देशों की यात्राएं शामिल हैं। मुनारा बी को प्रेमनगर पुलिस ने बानखाना से गिरफ्तार करने का दावा किया। उसकी निशानदेही पर उसकी बहन सायरा बानो और तस्लीमा को गिरफ्तार किया गया। तीनों से पुलिस ने पासपोर्ट, पैनकार्ड, विदेशी बोर्डिंग पास, विदेशी होटलों के विजिटिंग कार्ड, अलग-अलग नाम से बने पासपोर्ट, आधार कार्ड, पैन कार्ड और वोटर आईडी कार्ड बरामद किए है। एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि तीनों महिलाओं पर दर्ज मुकदमे में आपराधिक षड्यंत्र रचने की धारा बढ़ाई गई है। कोर्ट से तीनों को जेल भेज दिया है। किस तरह इतने फर्जी दस्तावेज बनवाए गए, इसकी जांच की जा रही है। इन महिलाओं से जुड़े अन्य लोगों पर भी कार्रवाई की जाएगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *