वाराणसी/जंसा-जंसा क्षेत्र के रामेश्वर धर्मशाला मे नौ दिवसीय एकल अभियान क्षमता विकास प्रशिक्षण का शुभारम्भ सम्भाग अध्यक्ष एवं केन्द्रीय प्रतिनिधि महेन्द्र सिंह चन्देल के द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया।नौ दिवसीय एकल अभियान क्षमता विकास प्रशिक्षण मे काशी भाग के जनपद गाजीपुर..जौनपुर..चंदौली सहित वाराणसी मंडल के सेवाव्रतीयों को इस प्रशिक्षण शिविर मे कैसे किस गाँवों मे काम किया जाये शिक्षा के क्षेत्र मे जिससे प्रत्येक गाँवों मे कोई भी व्यक्ति अशिक्षित न रहे हर वर्ग हर गाँव के लोग शिक्षा ग्रहण कर जागरूक हो और लोगो के बीच जाकर जागरूकता फैलाने के बारे मे बताया गया वही प्रशिक्षण को सम्बोधित करते हुये सम्भाग अभियान प्रमुख संजीत कुमार ने प्रशिक्षण मे उपस्थित लोगो को बताया की शिक्षा के माध्यम से गाँवों के सर्वांगीण विकास हेतू हम लोग यह एकल अभियान चला रहे है जो प्रत्येक जनपद के हर गाँव हर वर्ग मे जाकर वहाँ पर गरीबो असहायों के बीच एक नि:शुल्क एकल विद्यालय खोलकर लोगो को शिक्षित करने का काम कर रहे है जो निरंतर आगे ही बढ़ता जा रहा है और शिक्षा के क्षेत्र मे हम लोग मिलकर इस अभियान को अंतिम मुहिम तक ले जाने का काम करेंगे।नौ दिवसीय एकल अभियान क्षमता विकास प्रशिक्षण के शुभारम्भ के अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद के केन्द्रीय मंत्री जुगल किशोर..विहिप धर्म प्रसार के दिवाकर..एकल अभियान के भाग अध्यक्ष सचिन्द्र पटेल का विशेष योगदान रहा।इस प्रशिक्षण शिविर मे कुल 170 सेवाव्रती की उपस्थिति रही जिसमे 80 महिला व 90 पुरुषों ने भाग लिया।इस अवसर पर जुगल सिंह.अशोक पाल.विशाल.संतोष.संजय.विजय.विकास सहित सैकडों लोग शामिल रहे।
संवाददाता-एस के श्रीवास्तव विकास