आंवला, बरेली। जनपद के थाना आंवला मे एक दूसरे समुदाय के युवक ने नौंवी की छात्रा को जबरन भूसे की कोठरी में ले गया और मारपीट की। युवक पर छात्रा को निर्वस्त्र करने की कोशिश का भी आरोप लगा है। छात्रा के पिता ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। छात्रा के पिता ने रिपोर्ट में कहा है कि वह मऊ की बाजार गया हुआ था। तभी उनके गांव का ही जीशान उसके घेर मे घुस आया। जहां उसकी नाबालिग पुत्री जानवरों को पानी पिलाने पहुंची थी। इसी दौरान दूसरे समुदाय का एक युवक बेटी के पास पहुंच गया और उसे जबरन भूसे की कोठरी में ले गया और उसके साथ मारपीट करके मुंह बंद कर लिया। उसने बेटी को निर्वस्त्र करने की कोशिश की। शोर सुनकर उनका बेटा पहुंच गया। जिसे देखकर आरोपी छत के रास्ते फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी जीशान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। वही दूसरी घटना जनपद के थाना हाफिजगंज क्षेत्र के एक गांव मे रहने वाले एक युवक का आरोप है कि कुछ दिन पूर्व वह अपनी पत्नी के साथ सब्जी खरीदने के लिए बाजार गए थ। वहां रिठौरा कस्बे के मोहल्ला धर्मपुर के अतर सिंह ने उन्हें धक्का मार दिया था। वहां मौजूद लोगों ने मामला सलटा दिया। गुरुवार की शाम अतर सिंह अपने साथी अक्कू, सुनील व एक अज्ञात के साथ उनके घर में घुस आया और उनकी पत्नी से छेड़छाड़ करने लगा। उन्होंने इसका विरोध किया तो उन सभी ने उसकी पिटाई कर दी। रिपोर्ट थाना हाफिजगंज में दर्ज करायी गयी है।।
बरेली से कपिल यादव