नौकरी पाने को उमड़ी बीटेक पास युवक-युवतियों की भीड़, 1030 चयनित

बरेली। शनिवार को रुहेलखंड विश्वविद्यालय परिसर मे आयोजित मंडल स्तरीय वृहद रोजगार मेले मे बड़ी संख्या मे युवक-युवतियों की भीड़ उमड़ी। 12वीं से पोस्ट ग्रेजुएट पास 2557 युवक-युवतियां मेले में रोजगार की आस मे पहुंचे। मेले में 46 कंपनियां ने प्लेसमेंट के लिए अभ्यर्थियों के साक्षात्कार किए। जिनमें से 1030 अभ्यर्थी चयनित हुए और 111 को शॉर्ट लिस्ट किया गया है। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, मॉडल कैरियर सेंटर, कौशल विकास, एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय और राजकीय औद्योगिक संस्थान के संयुक्त प्रयास से मेले का आयोजन किया। मेले का उद्घाटन जिलाधिकारी रवींद्र कुमार और मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश ने किया। मेले में 12वीं पास, आईटीआई, जीटीआई, बीटेक और एमबीए तक की पात्रता के बेरोजगार युवक-युवतियां नौकरी की तलाश मे पहुंचे। अधिकतर युवक-युवतियां पहली बार नौकरी के लिए साक्षात्कार देने पहुंचे। मेले में कौशल विकास के भी प्रशिक्षित युवक-युवतियां शामिल हुए। रोजगार मेले मे कुछ अनुभवी युवक भी नौकरी की आस में आये थे। फैज उल्लाह और सैफी फरीदी ने कहा कि हम अनुभवी है लेकिन यहां पर सस्ते पैकेज में ही प्लेस्मेंट हो रहा है। शहर से बाहर नौकरी मिलती है तो आज के समय में आठ-दस हजार में खर्चा नहीं चलता है। मेले में एमबीए तक की सैलेरी भी बहुत कम है। फैज ने बताया उन्होंने कौशल विकास से हॉस्पिटिल्टी का डिप्लोमा किया था लेकिन यहां आकर कोई फायदा नहीं हुआ। मेले में संयुक्त निदेशक प्रशिक्षु बरेली एके राणा, जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन तेजवन्त सिंह, प्रधानाचार्य रामप्रकाश, प्रो. विनय ऋषिवाल, रामवीर सिंह, खुशाल सिह, वीरेन्द्र कुमार, अनूप दुबे, अनिल कुमार पाठक, आशीष कुमार मिश्रा, फैसल खां आदि ने सहयोग किया।

– बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *