बरेली। नौकरी छूटने के बाद तनाव में आए थाना प्रेमनगर के मोहल्ला चाहबाई निवासी सुशील सक्सेना (42) ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव को परिवार को सौंप दिया है। पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद सुशील सक्सेना के परिवार वालों ने बताया कि वह एक निजी अस्पताल मे नौकरी करते थे। कुछ दिन पहले उनकी नौकरी छूट गई। परिवार में उनकी पत्नी अंजलि सक्सेना और चार बेटियां हैं। सबकी जिम्मेदारी उन्हीं के कंधों पर थी। नौकरी छूटने की वजह से सुशील आर्थिक तंगी में आ गए और मानसिक रूप से परेशान रहने लगे थे। इसके चलते ही रविवार की शाम उन्होंने जहरीला पदार्थ खा लिया। परिवार वालों को जानकारी हुई तो उन लोगों ने पास के ही डॉक्टर को दिखाया लेकिन वहां उनकी हालत में सुधार नही हुआ। इस पर वे लोग सुशील को जिला अस्पताल लेकर जा रहे थे लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई। वे लोग जिला अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टर ने सुशील को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी तो सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया।।
बरेली से कपिल यादव