बरेली। बुधवार को जनपद के ब्लॉक क्यारा के कांधरपुर मे दिव्यांग छात्रों की समावेशी शिक्षा हेतु स्कूलों मे नामित नोडल टीचर्स का पांच दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हो गया। इस दौरान टीओटी व स्पेशल एजुकेटर उदयराज यादव ने शिक्षकों को बताया कि दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के तहत 21 प्रकार की दिव्यांगता परिभाषित की गई है। स्पेशल एजुकेटर रविशंकर मौर्य ने नोडल शिक्षकों के कार्य एवं दायित्व, दिव्यांग बच्चों की पहचान ब्रेल लेख एवं पठन, श्रवण अक्षम बच्चों की पहचान व कक्षा व्यवस्था पर चर्चा की गई। नोडल टीचर्स के द्वारा अभिभावकों को जागरूक करने के लिए कहा गया। प्रशिक्षण के समापन के अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी क्यारा शीशपाल ने सभी शिक्षकों से दिशा निर्देशों को पालन करने की अपील की।।
बरेली से कपिल यादव