बरेली। जिले के नोडल अधिकारी डॉ. नवनीत सहगल ने गुरुवार को ग्राम चौबारी बबिया में सहज भारत हाइड्रोफार्म का निरीक्षण कर कार्यप्रणाली की प्रशंसा की। उन्होंने इस फार्म की सराहना की और कहा कि इस प्रकार के और फार्म भी खुलने चाहिए। डॉ. नवनीत सहगल ने करीब आधे घंटे तक इसकी लेयरिंग आदि के बारे में जानकारी ली और इसके संचालक से खेती की इस पद्धति के बारे में पूछा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की खेती को प्रोत्साहन मिलना चाहिए। चौबारी बबिया मे बनाए गए हाइड्रोफार्म के प्रबन्धक एसपी सिंह ने बताया कि यह देश का पहला 8 लेयर हाईड्रोपोनिक फार्मिंग प्रोजेक्ट तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि यहां पर जो फसल उगाई जा रही है। वह मिट्टी पर नहीं बल्कि विभिन्न प्रकार के पाइप की लेयर तैयार कर उन पर खेती की जाती है। पूरा प्लांट स्वचलित है और सुरक्षित भी है। हाईड्रोफार्मिग प्रोजेक्ट एक हजार वर्ग फुट क्षेत्रफल पर लगाया गया है। इसके बाद नोडल अधिकारी डॉ. नवनीत सहगल ने नगर निगम से कोरोना से बचाव के दृष्टिगत हाईस्पीड स्प्रिंकलर माउंटेन मशीन की 16 छोटी गाडि़यों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह, सीडीओ चंद्रमोहन गर्ग, नगर आयुक्त अभिषेक आनन्द सहित फायर विभाग के भी अधिकारी उपस्थित रहे। नोडल अधिकारी ने जिलाधिकारी से कोरोना के बचाव के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में बात करते हुए कहा कि कोरोना अस्पताल के साथ ही जिला अस्पताल के उपकरणों को तत्काल कार्यशील कर देख लिया जाए ताकि आवश्यकता पड़ने पर कोई समस्या न आए। डॉ. नवनीत सहगल ने सर्किट हाउस मे जनपद के उद्योगों से जुड़े प्रतिनिधियों से भेंट की और कहा कि उनकी समस्याओं के समाधान एवं सुझावों पर शीघ्र ही सकारात्मक पहल की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार व्यवसाइयों, उद्योगपतियों तथा उद्योग जगत से जुड़े सभी वर्गों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। नोडल अधिकारी से मिलने वालों में चैम्बर ऑफ कामर्स के अभिमान अग्रवाल और अर्पित अग्रवाल, आईआईए के सुरेश सुंदरकी और तनुज भसीन तथा लघु उद्योग भारती के उन्मुक्त समयशील व आशुतोष शर्मा के प्रमुख रहे।।
बरेली से कपिल यादव