*नोडल अधिकारी ने मलिन बस्ती में भ्रमण कर साफ सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं का लिया जायजा
*नोडल अधिकारी ने कीरतपुर बैठका धाम स्थित अमृत सरोवर का किया निरीक्षण
हमीरपुर – आज जनपद की नोडल अधिकारी/ सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश शासन सुश्री श्रुति सिंह ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया ।
इस दौरान नोडल अधिकारी ने सर्वप्रथम जिला अस्पताल में स्थापित जन औषधि केंद्र का निरीक्षण किया तथा वहां पर दवाओं की उपलब्धता आदि के बारे में फार्मासिस्ट एवं वहाँ मौजूद डॉक्टरों से जानकारी ली गई तथा उन्हें जरूरी दिशा निर्देश दिए गए । तत्पश्चात उन्होंने इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण कर वहां आए मरीजों से उनका हालचाल जाना तथा अस्पताल द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में मरीजों एवं तीमारदारों से जानकारी प्राप्त की। ड्यूटी में लगे डॉक्टर तथा नर्सों से भी जरूरी पूछताछ की।
नोडल अधिकारी ने महिला चिकित्सालय के विभिन्न वार्डों , इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण कर उन्होंने जरूरी दिशा निर्देश दिए। कहा कि अस्पताल परिसर के बाहर भी साफ सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
तत्पश्चात नोडल अधिकारी ने मुख्यालय स्थित अंबेडकर नगर वार्ड का निरीक्षण कर साफ सफाई , फागिंग, चूना का छिड़काव, एंटी लारवा का छिड़काव आदि व्यवस्था का जायजा लिया तथा वहां के लोगों से मिलकर उनसे बातचीत की तथा समस्याओं आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की , विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ यथा निशुल्क राशन, प्रधानमंत्री आवास, पेंशन आदि का लाभ पात्र व्यक्तियों को मिल रहा है अथवा नही? इसके संबंध में आमजन से जानकारी ली।
तत्पश्चात नोडल अधिकारी ने कीरतपुर बैठका धाम स्थित अमृत सरोवर का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण , पुलिस अधीक्षक श्री शुभम पटेल, सीडीओ मथुरा प्रसाद मिश्रा ,अपर जिलाधिकारी न्यायिक डॉ नागेंद्र नाथ यादव ,अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे राजेश कुमार यादव ,एसडीएम सदर रवींद्र सिंह , सीएमओ डॉ एके रावत , सीएमएस पुरुष व महिला अस्पताल तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।