नोडल अधिकारी नवनीत सहगल तीन दिन शहर में रहकर परखेंगे व्यवस्थाएं

बरेली। शहर के नोडल अधिकारी नवनीत सहगल शुक्रवार को बरेली पहुंच गए हैं लखनऊ से आते वक्त वह सबसे पहले फतेहगंज पूर्वी के गांव हरेली पहुंचे। वहां उन्होंने प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया इस दौरान ग्रामीणों को संचारी रोगों से बचने के लिए मच्छरदानीयां भी वितरित की। उसके बाद वह फरीदपुर के एक गांव का जायजा लेने के लिए रवाना हो गए। नोडल अधिकारी नवनीत सहगल संचारी रोग स्वच्छता का जायजा लेने के लिए तीन दिन तक जिले भर में जगह जगह भ्रमण करेंगे। इसके साथ ही कोविड-19 की समीक्षा और संचारी रोगों को रोकने की तैयारियों का भी जायजा लेंगे। पिछले रविवार वन महोत्सव के लिए उन्होंने बरेली का दौरा किया था इस दौरान उन्होंने शहर की विकास की परियोजनाओं से लेकर कोविड-19 की कम हो रही जांच को लेकर सवाल उठाए थे। साथ ही अधिकारियों को सुझाव भी दिया था। इस दौरे में भी वह विकास की परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *