नोट छापने की मशीन समेत 200 के 21 जाली नोट बरामद: 2 अभियुक्त चढ़े पुलिस के हत्थे

*प्रिंटर सहित एक मोबाइल भी जब्त

* कुछ दिनों पूर्व नकली करेंसी चलाने की सूचना

आजमगढ़- जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के चुन्हवा के समीप मगरूगंज में नवनिर्मित मकान पर कलर प्रिंटर से जाली नोट 200 के कुल 21 की संख्या में बरामद कर पुलिस ने दो को हिरासत में ले लिया। दोनों से पूछताछ जारी है। मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए रविवार की दोपहर एसआई उमेश कुमार के नेतृत्व में त्रिलोकी मिश्रा और इगल दस्ता में दीपक व दिनेश के द्वारा नव निर्मित मकान में रविवार को दोपहर बारह बजे के समय छापा मारा गया जिसके जहां से पुलिस ने जाली नोट छापने वाले कलर प्रिंटर मशीन के साथ 200 रुपए 21 नोट सहित एक मोबाइल जीयनपुर पुलिस ने पकड़ा मौके से अभियुक्त फरार हो गए जबकि जीयनपुर पुलिस ने दो को उठा कर पूछताछ करने में जुटी हुई है। कोतवाल आनंद सिंह ने कहा कि 4200 रुपये के जाली नोट और एक मोबाइल एव कलर प्रिंटर बरामद किया है एव दो संदिगध से पूछताछ की जा रही है। अंजान शहीद ग्राम सभा में वालीबाल टूर्नामेंट के दौरान रात्रि में जाली नोट भारी संख्या में चलाए गए थे जिसके उपरांत शिकायत पर सक्रिय हुई जीयनपुर पुलिस को सफलता हाथ लगी जाली नोट के गिरोह में लगभग आधा दर्जन लोगों के संलिप्त होने की आशंका व्यक्त की जा रही है ।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *