नोयडा- नोएडा में बुधवार की सुबह भीषण आग लगी है। यह हादसा महामाया फ्लाईओवर के नीचे फर्नीचर बाजार में हुआ है। किसी एक दुकान में आग लगी और तेजी के साथ फैल गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। दुकानदारों ने पुलिस कंट्रोल रूम और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं। करीब एक घंटे से आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।
फायर डिपार्टमेंट से मिली सूचना के मुताबिक नोएडा में महामाया फ्लाईओवर के पास फर्नीचर की कई दुकानें हैं। इनमें से एक दुकान में भीषण आग लगी है। महामाया फ्लाईओवर के पास पुराने फर्नीचर की काफी दुकानें हैं। बुधवार की सुबह एक फर्नीचर की दुकान में आग लग गई। इसके बाद यह आग आसपास फैलने लगी। पहले यहां मौजूद दुकानदारों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। इसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।
जानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं। दमकल विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आग बुझाने की कोशिश की जा रही है। आग की लपटें बहुत ज्यादा हैं। काफी दूरी में फैल गई है। जिसकी वजह से आग को काबू करना मुश्किल हो रहा है। समाचार लिखे जाने तक फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है।