बरेली। नैनीताल हाईवे पर एयरफोर्स स्टेशन के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक में यात्रियों से भरा तेज रफ्तार ऑटो पीछे से घुस गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही ऑटो ड्राइवर की मौत हो गई, जबकि यात्री बाहर जा गिरे। हादसे में छह लोग घायल हुए है। हादसा देख आसपास खड़े लोग मदद के लिए दौड़े। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया। हादसा वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि तेज रफ्तार के कारण हादसा हुआ है। ड्राइवर का नियंत्रण वाहन से खत्म हो गया, जिसकी वजह हादसा हो गया। हादसे में मरने वाले ऑटो ड्राइवर की अभी तक पहचान नही हो पाई है। पूरी घटना एयरफोर्स स्टेशन के पास की बताई जा रही है। एक तेज रफ्तार ऑटो सवारियों को भरकर ले जा रहा था। चलते-चलते अचानक ट्रक मे जा घुसा। टक्कर इतनी जोरदार थी कि अंदर बैठीं सवारियां तक बाहर आकर गिरी। सड़क पर ये नजारा देख आसपास के लोग घायलों को बचाने के लिए पहुंचे। आनन-फानन में स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा गया। लेकिन ऑटो ड्राइवर की मौत हो चुकी थी। फिलहाल पुलिस ऑटो चालक की शिनाख्त का प्रयास कर रही थी।।
बरेली से कपिल यादव